अपराध/हादसे
पुलिस को देखकर भागने लगा युवक, तलाशी ली तो…

हमीरपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान रप्पड़, निवासी युवक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना गड़स की टीम हरसौर में गश्त पर थी। इस दौरान सामने से पैदल आ रहे एक युवक ने जैसे ही सामने पुलिस को देखा वह वहीं से वापिस जाने लगा। युवक को वापिस जाता देख पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन युवक वहां से भागने लगा और उसने इस दौरान अपनी पेंट की जेब से एक लिफाफा सड़क पर ही फेंक दिया। थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और फेंके हुए लिफाफे को खोला। इस दौरान उसमे से 18 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।