भारत में थमती दिख रही कोरोना की दूसरी लहर; मई में पहली बार सबसे कम नए केस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के मामले कुछ राहत की खबर है। कुछ दिनों से कोरोना के मामले घट रहे हैं। लगातार घटते मामले इस ओर संकेत दे रहे हैं कि शायद देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है या फिर अगले कुछ दिन में आने वाला है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने वाली है, ये कहना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें वो राज्य भी शामिल हैं जहां हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं।
छह मई को देश में 4.14 लाख नए मामले सामने आए। इसके बाद से रोज आने वाले नए मामले लगातार घट रहे हैं। हालांकि 30 अप्रैल को देश में पहली बार 4 लाख से ज्यादा केस आने के बाद भी नए मामलों की संख्या में गिरावट आई थी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब 7 दिन के औसत पर रोज आने वाले नए मानमलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो चुकी है। वहीं 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है।
इन 18 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण काबू में
महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, जम्मू, गोआ, चंडीगढ़, लद्दाख में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में है।
नौ राज्य चिंता का विषय: केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और मणिपुर की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें-
हिमाचल में आज कोरोना के आये 3044 नए मामले, इतने लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज कोरोना ने ली 116 लोगों की जान, इतने नए मामले,पढें खबर पूरी डिटेल में