बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
21 सितम्बर तक स्कूल रहेंगे बंद, लेकिन इनको आना होगा

बिलासपुर। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 21 सितंबर तक आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूल बंद रहेंगे तथा स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एसओपी का पालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन और कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अध्यक्ष ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक लागू रहेंगे।