बिलासपुर :स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ.सोनी ने कोठी में किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
घुमारवीं। घुमारवीं खंड- 2 की अंडर-14 छात्रों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने खिलाड़ियों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया।और खिलाड़ियों को खेलों की गुणवत्ता के बारे में व शिक्षा के बारे में मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी नीलम वर्मा ने इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण मुख्य अतिथि के समक्ष रखा। इस प्रतियोगिता में घुमारवीं खंड-2 के सरकारी व निजी 24 पाठशालाओं के 347 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन चटर्जी, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्याकुमारी कुलदीप डोगरा, प्रधान ग्राम पंचायत कोठी नंदलाल, बीडीसी सदस्य रवि, एसएमसी प्रधान मोनिका, जिला बिलासपुर डीपी संघ के प्रधान सुरजीत परमार, ग्राम पंचायत प्रधान ट्यून खास रूपलाल, मुख्य अध्यापिका राजकीय उच्च पाठशाला भगेत सुमन लता सोनी, शेर प्रभारी जिला बिलासपुर यशवंत चौहान इस खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी मनोज आदि उपस्थित रहे।