मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में स्कूल वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के वक्त जीप में आधा दर्जन से ज़्यादा बच्चे सवार थे जो बाल-बाल बचे। हादसा आज सुबह जिला मंडी के कोटली के साथ लगते कुम्हारड़ा में पेश आया है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे सुबह के वक्त जीप में सवार होकर स्कूल जा रहे थे कि जैसे ही कुम्हारड़ा में पहुंचे तो जीप अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई और खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद बच्चों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और गहरी खाई में उतर कर बच्चों को जीप से बाहर निकाला गया।
साथ ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। हादसे में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिसने हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।