पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास निधि के तहत छात्रवृति आवेदन की तिथि बढ़ी
ऊना। उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने पूर्व सैनिकों, विधवओं व उनके आश्रितों को सूचित करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास निधि के तहत मिलने वाली छात्रवृति हेतु आवेदन करने की तिथि को 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आमतौर पर संबंधित सत्र के दौरान 30 सितंबर तक होती है लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते सत्र 2020-21 के लिए आवेदन करने की तिथि 30 जून, 2021 तक बढ़ाई गई है।
मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि इस छात्रवृति योजना के तहत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, पॉलीटैक्निक व कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, आयुर्वेदिक पाठ्यक्रम, बीएड, जेबीटी, ड्रेस डिस्पेंसर, एलटी, ओटी सहायक, पटवारी, आइटीआइ इत्यादि कोर्स के लिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण के दूरभाष नंबर 01975-226090 परसंपर्क किया जा सकता है।