मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह लेंगे सौरभ भारद्वाज और आतिशी, मंत्रिमंडल में शामिल करने को एलजी को भेजी फाइल
नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में दो नए मंत्रियों के नाम जुड़ने जा रहे हैं। इनमें सौरभ भारद्वाज और आतिशी के अरविंद केजरीवाल सरकार में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर होने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में नए मंत्री बनाए जाएंगे। इसको लेकर दोनों विधायकों के नाम उपराज्यपाल को भेजे जा चुके हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और तभी से वो जेल में हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया के पास कई प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार था। एक दिन पहले दोनों ने पद से इस्तीफे दिए तो सिसोदिया के 18 विभाग दो मंत्रियों कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिए गए हैं।
अब जानकारी ये है कि नए मंत्रियों के नामों का ऐलान जल्द होने की संभावना है। हालांकि, इनके शपथ ग्रहण में थोड़ा वक्त लग सकता है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति की ओर से मंजूर होने के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी। मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे। सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही सत्येंद्र जैन के विभागों का काम भी देख रहे थे।