सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सत्ती ने 10 परिवारों को दी 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक
ऊना । छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ में 10 परिवारों को लगभग 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किए। सत्ती ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 4 वर्षों में ऊना विधानसभा क्षेत्र में ही जरूरतमंदों को सीएम रिलीफ फंड से दो करोड़ रुपए से अधिक की मदद प्रदान की गई है।
सतपाल सिंह सत्ती ने आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया तथा कहा कि गरीब परिवार होने के नाते वह गरीबी का दर्द भली-भांति समझते हैं। इसलिए गरीब व जरूरतमदों की सहायता के लिए हमेशा तत्परता के साथ कार्य करते हैं।