सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
किशोरी की हत्या पर सत्ती ने जताया शोक दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर पंचायत अम्ब से संबंध रखने वाली 15 वर्षीय किशोरी की गत दिनों हुई निर्मम हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया है।
उन्होंने ईश्वर सेे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो।