हिमाचल में आज कोरोना के आये 210 नए केस, 523 हुए स्वस्थ, इतनी मौतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में अबतक 210 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर 26 में ,चंबा 19, हमीरपुर 16, कांगड़ा 18, किन्नौर 5,कुल्लू 7, लाहौल-स्पीती 2, मंडी 29,शिमला 32,सिरमौर 26,सोलन 11,ऊना में 19 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज अबतक 4 मरीज़ों की मौत हुई। जबकि आज 523 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
यह भी पढेंः बड़ी खबरः हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 15,चंबा 117, हमीरपुर 14, कांगड़ा 56, किन्नौर 4,कुल्लू 18, लाहौल-स्पीती 12, मंडी 101,शिमला 56,सिरमौर 35,सोलन 58,ऊना में 37 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढेंःहिमाचल में 1 जुलाई से शुरू होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, एचपीयू ने जारी की डेटशीट
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3398
कुल संक्रमित -199407
एक्टिव केस -3733
कुल हुए स्वस्थ-192256
यह भी पढेंः Video : क्या आपने ITBP के जोशीले जवान विशाल चंदेल का रैप सुना, बहुत जबरदस्त है..