सराज के बेटे ने चमकाया हिमाचल का नाम, दून में पाई उपलब्धि
मंडी । मंडी जिला के सराज क्षेत्र के धर्म चंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य वन सेवा एकेडमी देहरादून में गोल्ड मेडल हासिल कर देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारी धर्म चंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य वन सेवा एकेडमी देहरादून में वर्ष 2019-21 सत्र में विभिन्न राज्यों के राज्य वन सेवा अधिकारियों के 2 वर्ष के प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत आयोजित दीक्षांत समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों में अव्वल रहकर राज्य वन सेवा एकेडमी का प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल प्राप्त किया। धर्म चंद शर्मा मूल रूप से सराज क्षेत्र के सुराह गांव तहसील थुनाग के रहने वाले हैं। वे सराज क्षेत्र के पहले राज्य वन सेवा अधिकारी हैं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगश्याड़ से हुई है। आगे की पढ़ाई यशवंत सिंह परमार राज्य वानिकी विश्वविद्यालय सोलन तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है।
धर्म चंद शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों में प्रथम रहते हुए 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल राज्य वन सेवा बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया । उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय उनके पिता श्री भूप राम शर्मा, माता श्रीमती कमला शर्मा एवं अपने भाइयों और पत्नी को दिया । इसके उपरांत वे अपनी सेवा सहायक वन अरणयपाल के रूप में रोहड़ू में अपनी सेवाएं देंगे।