शहादत को सलाम : हिमाचल का लाड़ला शहीद

बड़सर। नौसेना के मुंबई स्थित डॉकयार्ड में हुए विस्फोट में हिमाचल प्रदेश के बड़सर उपमंडल के सठवीं गांव का जवान शहीद हो गया। विस्फोट आईएनएल रणवीर के आंतरिक कंपार्टमेंट में हुआ। आईएनएस के एक इंटर्नल कंपार्टमेंट में ब्लास्ट होने से तीन जवानों की जान चली गई है। इनमें ही सठवीं गांव के 45 वर्षीय जवान सुरेंद्र ढटवालिया भी शामिल हैं। शहीद की पार्थिव देह गुरुवार को पैतृक गांव पहुंच सकती है। ब्लास्ट में शहीद होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया है तथा परिजनों की आंखों के आंसू रोके नहीं रुक रहे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुंबई के डॉकयार्ड में एक विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक शहीद हुए हैं। इनमें एक सपूत हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं। भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हुए हैं। जैसे ही यह दुखद घटना का उनके पैतृक गांव सठवीं में पता लगता है, वैसे ही चारों ओर सन्नाटा छा गया है।