राजगढ़। आज राजगढ़ पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। जिसमें शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर नमन किया गया। यह बैठक प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत सिंह ठाकुर और विधानसभा पच्छाद अध्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में की गई।इसमें प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत सिंह ठाकुर मुख्यथिति के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में पर्यटन स्थल के विकास हेतु चर्चा की गई। कोविड-19 में होने वाले नुकसान के बारे में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। और 6 अप्रैल को मंडी जिले में होने वाली रैली के बारे में चर्चा गयी। यह जानकारी विधानसभा पच्छाद सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने दी।