सगरोली ने कोटखाई उपचुनाव के लिए ठोकी दावेदारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर से सेवानिवृत्त हुए संयुक्त निदेशक एम.आर. सगरोली ने हिमाचल प्रदेश के के जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है ,एम.आर. सगरोली ने कहा है कि उन्होंने अपना 3 पृष्ठों का बायोडाटा पत्र के साथ हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना जी, हिमाचल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप जी, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा जी, कोटखाई के चुनाव प्रभारी श्री सुरेश भारद्वाज जी को सौंप दिया है और इसके अलावा ईमेल के माध्यम से अखिल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी को भी बायोडाटा भेजा है।
सगरोली ने कहा अगर उन्हे टिकट मिलता है तो वह वे दूसरा चुनाव नहीं लड़ेंगे
सगरोली ने कहा मेरा विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई है। में ग्राम पंचायत बरथाटा का स्थाई निवासी हूं। मैंने 33 वर्षों तक प्रदेश के जनजातिय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,वुमन एंड चाइल्ड विभाग में तृतीय श्रेणी से लेकर उच्च श्रेणी संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य किया है।
जिसमें मैंने लगभग 30 विभागों के जनजातीय उपयोजना ,अनुसूचित जाति योजना ,केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं विशेष केंद्र सहायता के तहत बजट प्लान 30 विभागों की योजनाओं का कार्यान्वयन ,देखभाल ,मूल्यांकन सुनिश्चित करना तथा जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक को और पुस्तकों के रूप में वित्त विभाग में लिस्ट ऑफ स्कीम्स बजट सहित पूरे प्रदेश में कार्यान्वयन कराया है। हिमाचल पंजाब यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा की संयुक्त संघर्ष समितिओं में हिमाचल प्रदेश का कई कमेटियों में प्रतिनिधित्व किया है। सगरोली ने यह भी कहा कि यदि उन्हें टिकट मिलता है तो वह सिर्फ एक चुनाव लड़ेंगे और जीत कर आने पर भी वे दूसरा चुनाव नहीं लड़ेंगे उसके बाद वह प्रदेश भाजपा संगठन के काम करते रहेंगे।