देश-दुनिया
अंपायरिंग का ये स्टाइल देखकर सचिन तेंदुलकर भी हुए हैरान, कर दी वीडियो शेयर, जरा आप भी देखें
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एक वीडियो काफी तेजी वायरल से हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो महाराष्ट्र में जारी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का है। वीडियो में अंपायर को हाथ की बजाय पैरों से वाइड का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘पुरंदर प्रीमियर लीग’ में हाल में अंपायरिंग की एक अलग ही स्टाइल देखने को मिली थी जब अंपायर ने वाइड सिग्नल देने के लिए हाथों की बजाय पैरों का इस्तेमाल किया। अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है।
What’s your take on this #BillyBowden?#CricketTwitter pic.twitter.com/eqOpO2kqCC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 13, 2021