शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का बीच सड़क पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

वाराणसी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी भदोही मार्ग पर चौकिया गांव के पास बीच सड़क पर बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। ये आवाज लगाने वाला कोई ओर नहीं एक महिला थी। दरअसल सड़क पर एक नई दुल्हन कार से कूदकर भाग रही थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जब पूछताछ की थी तो पुलिस पूरा मामला जानकर यह दंग रह गई।
दरअसल कार से कूदने वाली यह महिला शादी के नाम लोगों से ठगी करती है जिसका एक पूरा गिरोह इस काम में लगा हुआ है। इस महिला की शादी वाराणसी के होटल में हुई थी जो महिला की पांचवी शादी थी। शादी के बाद कार में वह सुसराल जा रही थी लेकिन बीच सड़क पर ही दुल्हन ने फिल्मी स्टाइल में ड्रामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले की रहने वाली युवती अपने गिरोह के दलाल के माध्यम से राजस्थान राज्य के जाजे कला शाहपुर के युवक से अपनी शादी तय की। शर्त के मुताबिक उस दलाल के माध्यम से 170000 रुपए भी शादी संपन्न होने के बाद होटल में वसूला गया तथा महिला रांची से अकेले चलकर वाराणसी के एक होटल में आई थी।
जहां पर गुरुवार की दोपहर हिंदू रीति रिवाज से युवक के साथ उसने सात फेरे लिए होटल के ही कार से दुल्हन बनी युवती अपने पति और उसके परिजनों के साथ राजस्थान जाने के लिए इलाहाबाद के लिए प्रस्थान की जहां से ट्रेन से उन्हें राजस्थान जाना था। इस बीच जब वे लोग कपसेठी चौराहे पहुंचे तो चाय पीने की तलब लगी। फिर ड्राइवर एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोक दिया बारात में शामिल लोग अभी चाय पी रहे थे।
इसी बीच दुल्हन बनी युवती लघुशंका के लिए एक मस्जिद के आड़ में गई और वही से शोर मचा कर हाई-फाई ड्रामा शुरू कर दिया। जिस पर ग्रामीण पकड़ कर इन सभी लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोगों में शादी कराने आए पंडित दूल्हा बड़ा भाई परिजन शामिल है। पुलिस की सूचना पर दुल्हन की मां शुक्रवार के दोपहर कपसेठी थाने पहुंची और पुलिस के सामने उसने सारी बात कबूल की। थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है फिर हाल अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी दोनों पक्ष थाने में मौजूद है।