बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

गुग्गाघाट से टिकरी सड़क पर व्यय होंगे 2 करोड़ 14 लाख रूपये : सुभाष ठाकुर

बिलासपुर । गुग्गाघाट से टिकरी सड़क का निर्माण प्रगति पर है जिस पर 2 करोड 14 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं जिसका कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा यह जानकारी आज विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने 33 लाख 70 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड मनाल व पंजगांई के नवीनीकरण का उदघाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने इस अवसर पर महादेव युवक मंण्डल टिकरी द्वारा पंजगाई के खेल परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी किया तथा ग्राम पंचायत पंजगांई में 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामान्य सेवा केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि पंजगाई क्षेत्र में पेयजल की स्कीमों पर 1 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है तथा कुनणू गांव को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 38 लाख रूपये की लागत से 8 ईंच का बोरबैल लगाने की घोषणा की।



उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय प्रमाण पत्र के प्रदान की जा रही है और सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रूपये की थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रूपये का कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली 40 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजगाई से नवगांव तक की सड़क के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं जिसका कार्य मार्च माह से आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजगांई तथा धौनकोठी पंचायतों में बिजली की अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ रूपये व्यय किए जा चुके है। उन्होंने महिला मंण्डल धौणकोठी और राजकीय प्राथमिक,व राजकीय माध्यमिक पाठशाला धौनकोठी के नवीनीकरण का उदघाटन भी किया।



इस अवसर पर उन्होंने लोगों की जन समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, मंडल महामंत्री प्यारेलाल, पवन कुमार, बीडीओ सदर विनय, पंचायत समिति अध्यक्षा सीता धीमान, बीडीसी सदस्य सपना, मीनाक्षी, अशोक कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान पंजगांई सुनील कुमार, उप प्रधान रवि कुमार , प्रधान ग्राम पंचायत धौनकोठी रविन्द्र कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय कमार, एसडीओ जल शक्ति राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button