बिलासपुर। मुजफ्फरपुर में तैनात सी आरपीएफ जवान दिल का दौरा पड़ने से शहीद हो गया। मृतक जवान की पहचान अनिल कुमार(55) पुत्र अमर सिंह गाँव घण्ड़ालवी जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है ।
मृतक अनिल को एक पुत्री व एक पुत्र है । अनिल वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह परेड के दौरान अचानक चक्कर आने से ग्राउंड में ही गिर गए। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही उनके मौत की खबर परिजन को मिली परिवार में मातम पसर गया। पत्नी सहित पुत्र और पुत्री का रो-रो कर बुराहाल था। मृतक का अंतिम संस्कार बुधवार को गांव के ही श्मशान घाट पर किया। इस मौके पर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन जवानों ने सलामी के साथ अंतिम विदाई दी।