रोटरी क्लब सोलन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 43 दानवीरों ने दिया 43 यूनिट रक्त
सोलन। रोटरी क्लब सोलन व सिल्ब सोलन ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर व् फ्री डेन्टल चैकअप कैंप का आयोजन किया. शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट (सिल्ब) में इस शिविर में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन वेद प्रकश काल्टा बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। संस्थान की चेयरपर्सन सरोज खोसला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जबकि रक्तदान करने वालों को जोनल हॉस्पिटल सोलन ने प्रशस्ति पत्र दिया। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन वेद प्रकश काल्टा ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। बल्कि इससे नए रक्त का निर्माण व संचार होता है। उन्होंने युवाओं से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की। रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने कहा कि रक्तदान
एक महादान है जो किसी की जिदगी दे सकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है। आसपास किसी भी साथी की जान रक्त की कमी की वजह से ना जाए। और बताया की कैंप में 43 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि डॉ प्रतिष भल्ला ने 80 लोगों के दांतों की जांच की गई व् उनमे पैदा हो रही बिमारियों से कैसे निपटा जाये उसकी जानकारी भी दी गई. इस अवसर पर रोटरी क्लब सोलन से सेक्रेटरी कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, जितेंदर भल्ला प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहन सिंगला सुशील चौधरी रमन शर्मा, नन्द लाल शर्मा वीरेंदर साहनी विजय दुग्गल; सुरजीत भारती सुखदेव रतन सविता भल्ला ,निताशा चौहान,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।