बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को 3 दिन के भीतर सुलझा दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को 3 दिन पहले सूचना मिली की नैना देवी के समीप से एक बाइक चोरी हो गई है।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आखिर 3 दिन बाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे का मुख्स योगदान रहा। जिसके तहत पुलिस इन तीनों आरोपियों के पास पहुंची। इनमें से एक चोर पहले ही जिला सोलन के बद्दी में लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था। इनमें से एक चोर पहले ही जिला सोलन के बद्दी में लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Back to top button