कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
स्कूलों में सड़क सुरक्षा के फ्लैक्स किए जायेंगे आबंटित
धर्मशाला । सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धर्मशाला द्वारा डी.आर.डी.ए. में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया तथा उपनिदेशक, उच्च शिक्षा रेखा भी उपस्थित थीं। इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के मुख्याध्यापकों ने भी भाग लिया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने बारे भी चर्चा की गई। तथा साथ ही रोड़ सेफ्टी पार्क धर्मशाला में बनाने हेतु भूमि चयन करने बारे भी चर्चा की गई । इस अवसर अवसर पर धर्मशाला स्थित सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के फ्लैक्स आबंटित करने हेतु विधायक विशाल नैहरिया तथा उपनिदेशक ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. मेजर विशाल शर्मा सहित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।