ITI के छात्रों की मार्मिक गुहार, आखिर कहां जाएं सरकार
मंडी। आईटीआई रिअपीयर के 2017 से 2019 बैच के छात्रों की बड़ी परेशानी है। जिसका हल नहीं पा रहा है। दरअसल आईटीआई के इस बैच के छात्रों का कहना है कि एक ओर उनके रिअपीयर के एग्जाम नहीं हो रहे है, तो दूसरी तरफ किसी भी क्षेत्र में बिना आईटीआई सर्टिफिकेट के उन्हे रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्हे दोहरा दवाब झेलना पड़ रहा है। और सरकार द्वारा इस पर कोई भी अहम फैसला नहीं लिया जा रहा है। आईटीआई का सत्र 2 वर्ष का होता है। लेकिन हमारा जो आईटीआई का सत्र है, वह 5 वर्ष तक होने जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सरकार द्वारा रिअपीयर एक्जाम पर कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। हमारे एग्जाम को कराने का प्रयास करें या फिर हमं भी प्रमोट किया जाए।
आईटीआई छात्रों की सरकार से गुहार, एग्जाम करवाएं या प्रमोट करें
2019 के रिअपीयर छात्र या 2019 से पहले के रिअपीयर छात्रों को प्रमोट किया जाए क्योंकि इस करोना महामारी में हमारा एग्जाम होना संभव नहीं है। क्योंकि इस महामारी के चलते हुए हमने अपने 2 वर्ष गवा दिए हैं। और सरकार ने इन 2 वर्षों में हमारे बारे में सोचा तक नहीं। छात्र रमेश शर्मा , नीरज ,नरेश, अरविंद, अखिल ,पंकज, अंशुल, मनीष का कहना है कि आईटीआई के रिअपीयर के एग्जाम न होने पर हमें प्रमोट किया जाए ताकि हम कहीं जाकर रोजगार के लिए अप्लाई कर सकें। छात्रों का कहना है कि हिमाचल के आईटीआई के रिअपीयर के 2017 से 19 बैच के सभी छात्रों ने हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे से बात की तो उन्होंने कहा की हमारे हाथ में कुछ नहीं है। यह दिल्ली सेंटर आईटीआई बोर्ड कंडक्ट ही कर सकता है। कुछ दिन पहले दिल्ली सेंटर आईटीआई बोर्ड कंडक्ट को भी कॉल किया, उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया बोल रहे हैं कि करोना काल की वजह से आपका पेपर रुका हुआ है। फिर हमने भी उनको कहा जो नए छात्र आईटीआई में एडमिशन लेकर आए है। आप उनके पेपर भी तो करवा रहे हैं और जिनके रिअपीयर के एग्जाम 3 साल से नहीं हुए है, अभी तक सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है।
हम आईटीआई 2017 से 2019 बैच के रिअपीयर के सभी छात्रों की सरकार से गुहार है कि एग्जाम ना होने पर हमें प्रमोट किया जाए। क्योकि 3 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है परंतु फिर भी हमारी समस्या का हल नहीं हो पाया है। छात्रों का कहना है अगर हमारी समस्या हल नहीं हुई, तो हम मजबूरन आईटीआई की एडमिशन सारी रोक देंगे। पूरे हिमाचल में सैकड़ों छात्रों के आईटीआई के 2017 से 2019 बैच के रिअपीयर एग्जाम नहीं हुए हैं। 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है सभी की मांग है कि प्रमोट किया जाए। आईटीआई के इन छात्रों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि इनकी समस्या का उचित समाधान किया जाए।