नाबार्ड आरआईडीएफ परियोजनाओं की समीक्षा
धर्मशाला । अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि ज़िला कांगड़ा में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के ग्रामीण आधारिक संरचना विकास फंड(आरआईडीएफ) के अन्तर्गत जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग द्वारा 436 करोड़ रुपए की लागत की 212 परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। एडीसी राहुल कुमार आज मंगलवार को नाबार्ड के आरआईडीएफ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
एडीसी ने जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नॉन स्टार्टर व स्लो मूविंग परियोजनाओं (एनएसपी/एसएमपी) परियोजनाओं को शीघ्र शुरू कर पूरा करने को कहा व वास्तविक क्लैम को प्राथमिकता पर नाबार्ड को भेजने के भी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक अरूण कुमार खन्ना ने सभी परियोजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया व जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्र्रह किया कि क्लेम प्रक्रिया में तेजी लाएं व सभी क्लेम 15 मार्च, 2021 तक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला को भेजना सुनिश्चित करें। । इस अवसर पर जिला योजना, लोक निर्माण तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।