शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

प्रधानों-पार्षदों को सौंपी गई दिव्यांगजनों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाने की जिम्मेदारी

मंडी। मंडी ज़िला मेंप्रधानों-पार्षदों को 45 साल से ऊपर की आयु के सभी दिव्यांगजनों का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ज़िला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।आदेश के मुताबित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान और शहरी निकायों में संबंधित पार्षद अपने क्षेत्र में 45 साल से अधिक आयु के उन सभी दिव्यांगजनों, जिन्हें टीकाकरण केंद्र में आने के लिए मदद की ज़रूरत है, का नजदीकी केंद्र पर वैक्सीनेशन सुनिश्चित बनाएंगे। वे संबंधित बीएमओ या अन्य चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क करके वैक्सीनेशन को लेकर उपलब्ध स्लॉट के मुताबिक ज़रूरी प्रबंध करेंगे।वहीं, जिला कल्याण अधिकारी को प्रधानों-पार्षदों को सम्बंधित क्षेत्र में मौजूद दिव्यांगजनों की लिस्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर प्रधान-पार्षद ज़िला कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बीएमओ और खंड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों से तालमेल कर दिव्यांगजनों की वैक्सीनेशन को लेकर जरूरी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

इस कार्य को सही तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के लिए  निगम आयुक्त, नगर परिषदों के लिए कार्यकारी अधिकारी और नगर पंचायतों के लिए सचिव तथा ग्राम पंचायतों के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से भी संपर्क बनाने को कहा गया है ताकि दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन कार्य में आवश्यकतानुरूप उनकी मदद ली जा सके ।वे सभी दिव्यांगजन जो टीकाकरण के संबंध में मदद चाहते हैं वे सम्बंधित प्रधान और शहरी निकायों में अपने पार्षद से संपर्क कर सकते हैं।पात्र व्यक्ति मदद को लेकर जिला हेल्पलाइन नंबर 1077 पर भी कॉल कर सकते हैं ।उपमंडल स्तर पर यह कार्यक्रम एसडीएम की देखरेख में चलेगा और वे सभी सम्बंधित एजेन्सियों के मध्य तालमेल सुनिश्चित करेंगे।वहीं ज़िला स्तर पर सभी सम्बंधित विभागों व एजेन्सियों से समन्वय का काम ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव को दिया गया है।ज़िला में दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन की ये पूरी मुहिम अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल की देखरेख में चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button