नौकरी/युवा

युवाओं को राहत: ग्रामीण बैंकों में भरें जाएंगे 11,884 पद, जल्द करें आवेदन

 नई दिल्ली। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने अपनी वेबसाइट http://ibps.in पर अधिकारी स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टी पर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III के रिक्तियों की संख्या में संशोधन से संबंधित एक नोटिस अपलोड किया है। IBPS, RRB 2021 के लिए कुल 11884 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। ग्रामीण बैंक में ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टीपर्पस (CLERK) और ऑफिसर स्केल II और III की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2021 से शुरू हो गई है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने CRP RRB X के तहत ऑफिसर स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टीपर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है।

यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी:मेडिकल ऑफिसर के 3620 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, 25 जून आवेदन की आखिरी तारीख

यह भी पढ़ें:केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी! पढिये पूरी खबर

NOTIFICATION
NOTIFICATION

यह भी पढ़ें:Corona: देश में पिछले 24 घंटो में आये 60,753 नए केस, 1,647 मरीजों की मौत

अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें 

उम्मीदवार IBPS, RRB भर्ती 2021 के लिए 8 जून से 28 जून 2021 तक http://ibps.inपर आवेदन कर सकते हैं। IBPS क्लर्क/पीओ भर्ती “सामान्य भर्ती प्रक्रिया आरआरबी ( CRP RRBs X) के माध्यम से की जाएगी। देश भर में 43 ग्रामीण बैंकों में कुल 10368 रिक्तियां उपलब्ध हैं। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। प्रश्नों/शिकायतों के मामले में http://cgrs.ibps.in/ पर लॉग इन किया जा सकता है। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.ibps.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button