
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेलें संस्थान के माध्यम से 14 दिवसीय बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि 18 से 45 साल आयु के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेलें संस्थान पीरढ़ी में संपर्क कर सकते हैं। कोर्स पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ताकि प्रशिक्षित युवा अपना रोजगार आंरभ कर सके। कोर्स पूरी तरह निःशुल्क है और उम्मीदवार से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।