बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 24 अगस्त को

हमीरपुर । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने जिला हमीरपुर के सभी वाहन मालिकों से कहा है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक जो कि 6 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालस हमीरपुर में होनी निश्चित हुई थी। वह बैठक किन्हीं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब बैठक 24 अगस्त को क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर में होगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से कहा है कि जिन वाहन मालिकों ने वाहन/परमिट सम्बधी पहले आवेदन किया है वे 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में उपस्थित हों।