बिलासपुर : नड्डा में रैलियों में ताजा कीं पुरानी यादें, बोले-एह तां बारला ए…, देखिये Video
बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों हिमाचल में हैं और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क और रैलियां कर रहे हैं। गत शाम जेपी नड्डा बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल के लिए प्रचार के तहत कुठेड़ा पहुंचे। नड्डा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
नड्डा ने कहा कि चुनाव के मौके आते हैं तो लोग भ्रमित करने के लिए बहुत प्रोपेगेंडा रचने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब पहली बार आया था तो लोग बोले थे, ए तो बारला, ए तो आया ही नहीं एथी रा, किती मिलना ए, किती टोलना। यहां तक कहा कि इसका तो यहां घर ही नहीं है।
बिलासपुर के सदर हलके में चुनावी जनसभाएं करने पहुंचे नड्डा ने कंदरौर में जनसभा की शुरुआत की और शाम तक कुठेड़ा में पहुंचे।
नड्डा ने कहा कि वह भी दौर देखा है, जब उन पर बाहरी होने का ठप्पा लगा था। वह मौजूद कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा करते हुए बोले, आप लोगों ने जनता को समझाया कि यहीं का है जगत प्रकाश नड्डा, यहीं रहेगा यहीं काम करेगा। उसके बाद फिर बात चली कि ए पारला है, वारला चाहिंदा। अब सतलुज भी भारत पाकिस्तान बॉर्डर जैसा बन गया। फिर विरोधी कहने लगे कि गांव च कुण जानदा नड्डे जो, गांव च किती जाना इन्हें, किती चली हुणा इसते, मैंने कहा, एक बार मौका दो तुम सबसे तेज चलूंगा पूरी पहाड़ी नापूंगा। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो साल की त्रासदी के बाद देश फिर से अपने पैरों पर खड़ा है। इसी ताकत को बनाए रखें और उस ऋण को जरूर चुकाएं।
गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटकर नड्डा के करीबी माने जाने वाले और सीएम जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार रहे अधिवक्ता त्रिलोक जम्वाल को सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।