कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

रैडक्रास : लक्की ड्रा के इनाम घोषित, जानिये किसको क्या मिला

धर्मशाला। सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी  ओम प्रकाश शर्मा  ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा 15 अगस्त 2022 को रैडक्रास लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया।


इसी के साथ, इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा विशाल भारती पुत्र कृष्ण कुमार को 15 अगस्त 2021 के तृतीय पुरस्कार के रूप में सैंमसंग कम्पनी का एक एलईडी टीवी, हरदीप सिंह पुत्र विशन सिंह को 15 अगस्त 2021 के पांचवें पुरस्कार के रूप में सैंमसंग कम्पनी का एक स्मार्ट मोबाईल फोन, रमेश चन्द पुत्र चतर सिंह को 15 अगस्त 2021 के नौंवे पुरस्कार के रूप में एक जूसर मिक्सर ग्राइंडर तथा सतीश कुमार पुत्र अमर सिंह को 26 जनवरी 2022 के आठवें पुरस्कार के रूप में एक सिंलिंग फैन वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त, जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों को एक स्मार्ट केन, 02 श्रवण यंत्र, एक व्हील चेयर, एक जोडी बैसाखियां तथा दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम टांग निःशुल्क प्रदान की गई।



इस अवसर पर 15 अगस्त 2022 को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित रेडक्रास लक्की बैग ड्रा के परिणामों में टिकट नम्बर 058845 को स्कूटर (होंडा एक्टिवा), टिकट नम्बर 056719 को एलईडी टीवी (सैमसंग 32 इंच), टिकट नम्बर 056736 को रेफ्रिजरेटर (सैमसंग), टिकट नम्बर 080622 को वाशिंग मशीन (सैमसंग), टिकट नम्बर 053864 को माइक्रोवेव ओवन, टिकट नम्बर 058769 तथा 054094 को इंडक्शन चूल्हा, टिकट नम्बर 004661 तथा 001306 को सिलाई मशीन तथा टिकट नम्बर 074751 तथा 005545 को 2500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार निकला। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button