शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

रेडक्राॅस ने आगजनी के प्रभावितो को भेजी राहत सामग्री

शिमला । हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस सोसायटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर ने आज ऊना जिला के बरनोह में गत दिनों आगजनी से झुग्गीं झोपडियों के प्रभावित परिवारों को रेडक्राॅस की ओर से सामग्री भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन में 100 स्वच्छता किट, 150 कम्बल, 20 टैंट तथा 50 रसोई के बर्तन सेट शामिल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभावितों को इस आंशिक सहायता से अवश्य राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रभावितों की सहायता राज्य रेडक्राॅस द्वारा की गई है तथा आवश्यकता हुई तो भविष्य में भी निरंतरता जारी रहेगी। उन्होंने नायब तहसीलदार ऊना संजय कुमार को यह सामग्री भेंट की तथा उपायुक्त ऊना के माध्यम से यह सामग्री प्रभावित परिवारों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस के ध्येय के अनुरूप मानवीय जीवन और सेहत बचाने में राज्य रेडक्राॅस सदैव तत्पर है। आपदा और आपातकाल के दौरान जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सहायता तथा राहत प्रदान की जा रही है। कमजोर लोगों और समुदाय के स्वास्थ्य की देखभाल रेडक्राॅस के माध्यम से की जाती है। उन्होंने बताया कि राज्य रेडक्राॅस द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को निरंतर सहायता प्रदान करने का क्रम जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला शिमला के ननखड़ी के अड्डु गांव में भी राज्य रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा 24 कम्बल तथा 12 किचन सेट प्रभावित परिवारों को प्रदान किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान सचिव राज्य रेडक्राॅस पी.एस.राणा, सदस्य राज्य रेडक्राॅस रजनी खाची तथा रेडक्राॅस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button