आपादा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने पंचायत घर सुईं सुरहाड का किया भूमि पूजन
बिलासपुर। पंचायत घर सुईं सुरहाड का भूमि पूजन करने के उपरांत मैथी और सुईं सुरहाड पंचायत में जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश आपादा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से लागघाट जामली सड़क का अपग्रेडेशन, सिकरोहा से चंादपुर सम्पर्क सड़क को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये और बटोह से नैरी के पैच वर्क के लिए 8 लाख रुपये और थाच सिकरोहा जुखाला सड़क के लिए 8 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव बाडनु के लिए बस योग्य सड़क के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 27 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विकास में सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश सरकार के नवाचार प्रयासों के परिणामस्वरूप सड़कों का निर्माण प्रभावशाली पर्यावरण-मित्र तकनीक के साथ किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से मैथी से सैकली सम्पर्क सड़क तथा 3 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सुई सुरहाड पंचायत के लिए सुई सुरहाड सम्पर्क सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, जिला परिषद सत्या ठाकुर, पंचायत प्रधान मैथी मीना देवी, सुईं सुरहाड की अरूणा कुमारी और जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सुरेन्द्र भारती, उपाध्यक्ष संत राम कौंडल, युवा मोर्चा से अशोक ठाकुर, आईटी सैल के अनिल और निखलेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।