हिमाचल
सोलन में नए डीएफएससी और इंस्पेक्टर का राशन डिपो होल्डरों ने किया स्वागत
सोलन। सोलन में आज राशन डिपो होलडरों ने ट्रांसफर होकर आए नए डीएफएससी और नए निरीक्षक का बुके देकर स्वागत किया। डिपो होल्डरों ने उनको आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में वे एक कड़ी का काम करते रहेंगे। वे उनको अपनी ओर से पूरा सहयोग देंगे। इस मौके पर सोनी ब्यास, दिलीप, हेमराज के साथ ही अन्य राशन डिपो होल्डर मौजूद रहे।