शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

राठौर का गृहक्षेत्र ठियोग-कुमारसैन में जोरदार स्वागत

शिमला । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नियुक्त किये जाने के बाद आज पहली मर्तबा अपने गृह विधान सभा क्षेत्र ठियोग-कुमारसेंन पंहुचने पर निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेजनों एवं स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपने गृह क्षेत्र में उनके स्वागत के उमड़े कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह सदैव कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं और छात्र जीवन से लेकर विभिन्न पदों पर रहते हुये पार्टी की मजबूती के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए उन्हें 6 मर्तबा हिमाचल के मुख्यमत्री रहें महान कांग्रेस नेता दिवंगत श्री वीरभद्र सिंह का आर्शवाद रहा और पार्टी की मजबूती के लिए उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की राजनीति में स्व0 वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अपने तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान मैने सभी नेताओं  को एकमंच पर लाकर पार्टी को मजबूत करने की हर संम्भव प्रयत्न किये और इस कार्य में सफलता भी मिली। कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत व वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है और आने वाले विधान सभा चुनावों में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी।




कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि एक आम परिवार से निकले कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी ने इतना बड़ा सम्मान दिया है जिसके लिए वे सदैव कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आभारी रहेगे। छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न पदों पर सेवाऐं देते हुये उनके कार्य को देखते हुये पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिमेदारी दी और मैने इस दायित्व को भी पुरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुये पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं को संगठन में काम करने के अवसर दिये। उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त करने के मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेतृत्व का आभारी हुए और पार्टी ने उन्हें जो जिमदारी सौंपी है उसे पूर्ण निष्ठा व लग्न से निभाने का प्रयास करुंगा।




इस अवसर पर ठियोग में पूर्व विधान सभा प्रत्याशीरहे एवं प्रदेशा कांग्रेस सचिव राजेन्द्र वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष विवके थापर, उपाध्यक्ष रीना शर्मा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल ग्रोवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञान कंवर, बसन्त सिंह, जय प्रकाश वर्मा एवं पंचायती राज से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने कुलदीप सिंह राठौर से विधान सभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया। इसके पश्चात नारकंडा में भी सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने राठौर का भव्य स्वागत किया औा उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारकंडा में भी उपस्थित लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुधीर भैक, अतुल शर्मा, जिला परिषद सदस्य उज्जवल सेंन मेहता, नरेश कैंथला, प्रमोद चैहान, महिला कांग्रेस नेता राज कंवल सहित पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनिधिगण एवं पार्टीजन उपस्थित थे।




कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ठियोग-कुमारसेंन विघान सभा क्षेत्र ने कांग्रेस पार्टी को हमेशा मजबूत व प्रभावी नेतृत्व दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती विद्या स्टोक्स तथा स्व0 जय बिहारी लाल खाची जैसे दिग्गज नेताओं ने लम्बे समय तक क्षेत्र की जनता की सेवा की है और इस क्षेत्र के विकास में दोनों नेताओं के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  अखिल भारतीय कांगेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सममान करते हुये वे ठियोग-कुमारसेंन विघान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़गे और जन भावनाओं का पुरा सम्मान करेगे। उन्होने कहा कि चुनाव लड़ाने का अन्ति फैसला पार्टी हाई कमान का होता है और हाई कमान का जो भी आदेश होगा वे उस का पुरा सम्मान करेंगे। उन्होने कहा कि पिछलें तीन वर्षों से क्षेत्र के कार्यकर्ता उनसे बार-बार चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं और कई बार क्षेत्र के प्रतिनिधि मण्डलों ने कार्यालय में आकर भी उनसे चुनाव लड़ने की बात कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिमेदारी की वजह से उस वक्त मैं अपने विधान सभ क्षेत्र को ज्यादा समय नहीं दे सका, परन्तु अब कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुये क्षेत्र के विकास के लिए उनके बीच में हर प्रकार से जनता कीआवाज बुलंद करुगा।




उन्होंने कहा कि ठियोग-कुमारसेंन में विधान सभा क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन का कार्य कांग्रेस पार्टी के पूर्व में प्रत्याशी रहे व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र वर्मा को सौंपा गया है।  उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में ठियोग-कुमारसेंन से कांग्रेस पार्टी मजबूती से साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और विज पताका फहराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button