नए शैक्षणिक सत्र से बिलासपुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राकेश रोहिला होंगे
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील पत्थर स्थापित किया गया है। बीपीएस वर्ष 1976 में स्वर्गीय दीपा पंत ने आरंभ किया था और उस समय बिलासपुर का यह पहला अंग्रेजी माध्यम का स्कूल था। उस समय से लगातार कार्य कर रहे बिलासपुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चंद्रशेखर पंत ने नए शैक्षणिक सत्र से बीपीएस की बागडोर मोरल अकैडमी बिलासपुर के प्रबंध निदेशक राकेश रोहिल्ला को सौंपने का निर्णय लिया है। यानि अब नए शैक्षणिक सत्र से बीपीएस के नए चेयरमैन राकेश रोहिला होेंगे। गौर रहे कि बीपीएस जिला बिलासपुर का प्रथम अंग्रेजी माध्यम स्कूल है और
वहीं मोरल अकैडमी भी 2004 से मेडिकल, इंजीनियरिंग, एनडीए, फाउंडेशन, बैंकिंग व सैनिक स्कूल आदि के एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग के लिए एक अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है।रोहिला ने बताया कि बीपीएस शिक्षा का एक मजबूत स्तंभ है और अब नए शैक्षणिक सत्र से इसे और बेहतर बनाया जाएगा। निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करते हुए अब विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्कूलिंग और कोचिंग एक ही छत के नीचे मिलेगी। राकेश रोहिला ने कहा कि बीपीएस और मोरल अकैडमी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। रोहिला ने बताया कि बीपीएस में प्री नर्सरी, प्ले स्कूल से कक्षाएं आरंभ हैं तथा + 2 स्तर तक साइंस और कॉमर्स में पढ़ाई होती है।