राजिन्द्र गर्ग 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बिलासपुर में यहां सुनेंगे लोगों की समस्याएं
बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री 6 अप्रैल को घुमारवीं में उपस्थित रहेंगे। 7 अप्रैल को 12ः10 बजे भराड़ी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे और 8 अप्रैल को घुमारवीं में होंगे। 9 अपै्रल को 11ः30 बजे मिहाड़ा में समुदायिक हाॅल का उद्घाटन करेंगे। 12ः30 बजे घण्डालवीं में जल शक्ति विभाग, (कोल डैम) स्कीम का शिलान्यास करेंगे। 1ः15 बजे मिहाड़ा में उठाऊ पेयजल योजना भराड़ी, लढयाणी, सुमहाडी का लोकार्पण तथा हिमाचल लोक निर्माण विभाग के सम्पर्क मार्ग मिहाड़ा-खिल्ल-दलोटे-कुहादडे-लौहट को जीप योग्य से मोटर योग्य करने का कार्य का शुभारम्भ करेंगे।