कर्मचारी
राजेश कुमार ने संभाला एक्सईएन लोक निर्माण ऊना का कार्यभार
ऊना। राजेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग डिवीजन ऊना के एक्सईएन का कार्यभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया। इससे पहले राजेश कुमार प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग शिमला के कार्यालय मंे एक्सईएन के पद पर कार्यरत थे। गौरतलव है कि एक्सईएन ऊना जीएस राणा अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत धर्मशाला भेजे गये हैं, जिनके स्थान पर राजेश कुमार को शिमला से ऊना भेजा गया है।