सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सोलन : ग्रीष्मोत्सव में राजेश बबलू और दीपक ने नचाए दर्शक

सोलन। ग्रीष्मोत्सव- 2022 की पॉचवी सांस्कृति संध्या में बॉलीवुड और पहाड़ी गानों मिक्सचर ने लोगों को थिरकने पर मजबूर गया। पहले सोलन के लोकल कलाकारों ने मंच संभाला और अपनी गायकी का लौहा मनवाया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में राजेश जिन्हे बबलू के नाम से जाना जाता है। वो स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने एक बढ़कर एक बॉलीवूड के गाने गाकर संमा बांध दिया। सबसे पहले उन्होंने किशोर दा का समा है सुहवाना गाना गाकर सभी को नाईटिंस के जमाने में पहुंचा दिया। उसके बाद इक हसीना थी इक दिवाना था, नीले- नीले अंबर पर , ये जवानी है दीवानी, मेरे सपनों की रानी जैसे सुपरहिट गाने गाकर ऑडियंस को खूब नचाया। वहीं बॉलीवुड गाने के बाद हिमाचली तड़का लगा। सांस्कृतिक संध्या में दीपक जनदेवा ने शराबी आंखे जो तेरी देखी से समा बांध दिया । उन्होंने एक से बढ़कर एक पहाड़ी और पंजाबी गाने गाए। जिसका दर्शको ने खूब लुत्फ लिया।



पांचवी सांस्कृित संध्या में मुख्यतिथि के रूप में समाजसेवी हरमेल धीमान ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने और कहा कि हिम फ्रेंड्स सोलन के इस प्रयास से सोलन शहर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को भी एक प्लेटफार्म मिल रहा है। उन्होंले कहा कि हिम फ्रेंड क्लब पिछले कई साल से मेले का आयोजन करवा रहा है, जो बहुत ही सरहनीय है। इस तरह के मेले से लोगो मैं भाई चारा व मेल जोल बढ़ता है। साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों व् स्थानीय लोगो को मंच मिलता है। इस दौरान उन्होंने क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।



इस दोरान क्लब अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्यतिथि के पहुंचने पर उन्हें सम्मानित कर उनका आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान विशाल वर्मा,अजय कंवर,संदीप बातरा, चन्दर भानु, नमन गोयल सामंत बाली आशीष आज़ाद, प्रवीण, संजय जोशी, अनु कपूर, परवेश कंवर, भूपिंदर मोहन ठाकुर,गगन सूरी अभिषेक मौजूद रहे।



क्लब के महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि पांचवी सांस्कृतिक संध्या में राजेश उर्फ बबलू और दीपक जनदेवा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि अन्य कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी है। मेले में सरकारी प्रदर्शनियों भी लगाई गई ।


वहीं ग्रीष्म उत्सव में कब्बडी के मैच भी शुरु हो गए है। वीरवार को जूनियर टीमों के दो मैच खेले गए। दिन का पहला मैच में बॉयज स्कूल सोलन और सलोगड़ा स्कूल के बीच खेला हुआ। मैच बहुत ही रोमांचक रहा पहले मैच बराबरी की प्वाइंट पर ड्रॉ हो गया। इसके बाद दोनों टीमों की 5- 5 रेड करवाई गई। लेकिन बात नहीं। फिर मैच ड्रा हो गया। इसके बाद गोल्डन रेड हुई। जिसमें सोलन की टीम विजेता रही। जबकि दिन का दूसरा मैच ढोल का जुब्बड़ और सुलतानपुर के बीच खेला गया। यह एक तरफा मैच रहा। इसमें ढोल के जुब्बड़ ने सुलतानपुर की टीम को मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके बाद सोलन ए और बी टीम के बीच भी संर्घषपूर्ण मैच हुआ। इसके अलावा भी कई अन्य मैच खेले गए। इसमें जीतने वाली सभी टीमे अगले दौर में प्रवेश कर गई। दिन के समय तेज धूप के बावजूद लोगों में कब्बडी को लेकर उत्साह रहा।


advertising-banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button