राजेन्द्र गर्ग करेगें जिला स्तरीय योगा दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता

बिलासपुर । अतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह की तैयारीयों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त उपायुक्त गौरव चौधरी ने कहा कि आयुष विभाग के माध्यम से लुहणु के हौकी मैदान में 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगा दिवस मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग समारोह की अध्यक्षता करेगें। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें। समारोह के लिए मैदान की साफ सफाई की व्यवस्था कार्यकारी अधिकारी को व ध्वनी प्रसार व्यवस्था जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व मैदान को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला खेल अधिकारी को जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है।
इसके अतिरिक्त आयुष विभाग की देख रेख में अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि इस आयोजन के लिए कॉलेज स्कूल, आइटीआई के छात्रों व अध्यपकों के अलावा एनसीसी, एनएसएस तथा स्कॉट एण्ड गाइड के स्वयं सेवी शामिल होगें। बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुनीता धीमान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद उर्वशी वालिया, जिला पंचायत अधिकारी शशी बाला, प्रभारी साई विजय नेगी, एनवाइके कोऑर्डीनेटर यगचांेलामो, प्रारम्भिक शिक्षा के अधीक्षक सन्तोष कुमार, उच्च शिक्षा अधीक्षक मुरारी लाल सहित अनेक सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।