हिमाचलः डिपो से राशन लेकर जा रही जीप खाई में गिरी, 4 महिलाओं की मौत
मंडी। सरकाघाट-थौना मार्ग पर थौना कैंची के समीप एक जीप के अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिरने से इस हादसे में 4 महिलाओं की जान चली गई है। वहीं, एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कर्फ्यू ढील के दौरान गैहरा गांव की महिलाएं एक साथ थौना स्थित राशन डिपो से सामान लेने गईं थीं और जीप से वापस घर जा रही थीं।मृतक महिलाएं गुजर गहरे गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं, घायलों में ड्राईवर भी शामिल है। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने को ले उपकर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल दोनों महिलाओं को घटनास्थल से कुछ ही दूर पीएचसी में उपचार नहीं मिल पाया,क्योंकि यहां न इलाज के लिए सामान था और न स्टाफ। बाद में दोनों गंभीर घायलों को मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया।जहां एक महिला ने दम तोड दिया। हादसे में चालक और एक अन्य सवारी को मामूली चोटें आई हैं।