Weather : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, कई जगह ठंड पड़ रही भारी
शिमला । हिमाचल प्रदेस में की जगह आज मौसम थोड़ी देर के लिए खुल गया तो कई जगह बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों के दौरान भी राज्य में मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 जनवरी को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। 28 जनवरी को कई क्षेत्रों में फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में बुधवार को भी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में फिर से गिरावट आ गई हैं, जिसके कारण ठंड का असर फिर से बढ़ गया है।