शिमला में सब्जी की दुकानों पर छापे, मूल्य सूची न लगाने पर हुई कार्यवाही
शिमला। कोविड संक्रमण के दौरान लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गठित निरीक्षण दल ने आज शिमला नगर की लोअर बाजार, सब्जी मण्डी तथा रोहडू उपमण्डल के तहत रोहडू बाजार में औचक निरीक्षण किया। जिला खाद्य नियंत्रक पूर्ण चंद ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला में कुल 20 निरीक्षण किए गए, जिसमें 3 लोगों के विरूद्ध मूल्य सूची न लगाने के प्रति कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान सब्जी मण्डी तथा लोअर बाजार में 50 किलो तथा रोहडू बाजार में 45 किलो सब्जी व खराब फल जब्त किए गए।
उन्होंने विक्रेताओं से मूल्य सूची लगाने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक लाभांश न लेने की अपील की तथा कोरोना संक्रमणकाल में लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छ तथा ताजा सब्जी व फल तथा अन्य पदार्थ बिक्री के लिए लाने को कहा।
उन्होंने कहा कि शिमला नगर व जिला के अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कार्य जारी रहेगा तथा दोषी पाए जाने वालों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।औचक निरीक्षण कार्य में शिमला नगर में निरीक्षक रंजना सूद व सुनिल मेहता तथा रोहडू बाजार में निरीक्षक लिली ठाकुर द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई।