कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू में किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश

शिमला। लोक निर्माण, युवा सेवाएं एव खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज कुल्लू में आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं कुल्लू क्षेत्र का दौरा कर उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं। उनके सक्षम नेतृत्व में सरकार जल्द विभिन्न व्यवस्थाओं को बहाल करनें में कामयाब होगी। इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं।




मंत्री ने भुंतर, रामशीला, अखाड़ा बाजार, वैली ब्रिज आदि क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभिन्न निर्देश जारी किए। उन्होंनें भुंतर में व्यास नदी के प्राकृतिक बहाव के रास्तो को जल्द दुरुस्त करने और प्रोटेक्शन वॉल लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की विभिन्न सड़कों का लगभग 1200 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और जल्द लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।




मंत्री ने कुल्लू में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि आपदा के कारण विभिन्न प्रकार के नुक्सान के लिए उचित बजट के प्रावधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा आपदा प्रभावित मनाली का भी दौरा कर जायजा लिया जाएगा। इसी कड़ी में कल मनीकरण का और इसके पश्चात सैंज जाने का भी उनका कार्यक्रम है।




उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सैंज सड़क मार्ग को जल्द खोलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कुल्लू दौरे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर उनसे मुलाकात कर सकता है।




मंत्री ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि केंद्र आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार का हर संभव सहयोग करे। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी राजनैतिक दल केंद्र सरकार के समक्ष प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए सभी मंचों के माध्यम से बात पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सड़कों को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने स्वयं केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाया है।




उन्होंने पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों को व्यास नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। मंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न स्थानीय जन प्रतिनिधि, नेता और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button