हल्लाबोल : बरमाणा में एसीसी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी, देखिये video
बरमाणा। बरमाणा में एसीसी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान के नेतृत्व में धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। इससे पहले सोमवार को सीमा संख्यान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने बरमाणा में एसीसी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।
सीमा संख्यान के नेतृत्व में बरमाणा में लोग आठ दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कंपनी की ओर से मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर सीमा संख्यान के नेतृत्व में सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और एसीसी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने अपने हाथों में काले झंडे ले रखे थे। सभी लोग हमारी मांगें पूरी करो, हिटलरशाही नहीं चलेगी.. जैसे नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि उपप्रधान अवदेश भारद्धाज, कंचन, बेबी खानृ, माया, रजनी, कनिका, सुनीता, मंजू, श्वेता, योगिता, मोहन, नेहा, श्याम लाल, वरिंदर, शिवम्, मंजू शर्मा, जाहीद, कौशल्या, बंदना, सुमन, नरेश, विवेक समेत बड़ी संख्या में लोगों का इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।
बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन निम्नलिखित मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए। जहाँ सीमेंट बनता है ( हिमाचल में ) वहां मंहगा और दूसरे राज्यों में सस्ता जो की हमें भी सस्ता मिलना चाहिए बल्कि जो यहाँ लोग रोजाना धूल फांकते है उनको आधे दाम पर मिलना चाहिए । हमारे घरों के आगे जो दिवार ए सी सी सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने दी है उससे हटा कर लोगों को अपनी जमीन और अपने घरों को आने जाने के लिए रास्ते देना। प्रदूषण को कम करवाना ताकि यहाँ के लोगों की जान माल की रक्षा की जा सके और भयानक बीमारियों से बचाया जा सके। जैसे ए सी सी सीमेंट कंपनी प्रबंधन अपने मनेजमेंट और कामगारों को मेडिकल की सुविधा देती है वैसी ही सुविधा बरमाणा के विस्थापित एवं प्रभावित लोगों को मिले। सीमा संख्यान ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुंशी राम ठाकुर ने भी हमारे इस धरने को सही करार देते हुए समर्थन दिया।