RTO का औचक निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कसा शिकंजा..

बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर राम पाल एवं कार्यालय की निरीक्षण टीम द्वारा कन्दौर, हरलोग, तल्याना, चलैली, कुठेडा, त्रिफालघाट, बम्म आदि क्षेत्रों में वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया तथा जिन बसों में क्षमता से अधिक बिठाई गयी सवारियों एवं सवारियों को टिकट न दिए जाने वाली स्टेज कैरिज बसों का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत पाए गये दोषियों के चालान भी किये गये । जिसमे कि 12 स्टेज कैरिज बसें, 2 प्राइवेट स्कूल बसें, एक गुड्स वाहन शामिल है। इस सन्दर्भ में कुछ दिनों से आम जनता की ओर से कार्यालय में शिकायते भी प्राप्त हो रही थी।
इसके अतिरिक्त प्राप्त शिकायत के आधार पर उपरोक्त क्षेत्र में अनधिकृत रूप से चल रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल बसों का भी औचक निरीक्षण किया गया । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर द्वारा सभी वाहन मालिकों चालकों/परिचालकों को विशेष रूप से हिदायतें दी गई कि भविष्य में स्टेज कैरिज बसों में ओवर लोडिंग न और सभी सवारियों की सुरक्षा के मदेनजर सभी को बसों में टिकट देना सुनिशित करें। उन्होंने सभी से यह अपील भी की गई कि हम सब को सड़क सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए कि हम सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे एवं उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बुकलेट सड़क सुरक्षा-संकल्प हमारा मार्गदर्शिका और गोल्डन आवर्स “आईये समझे इसका महत्व” गुड स्मेरिटन पुस्तिका भी वितरित की गई।