बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

फोरलेन निर्माण से उत्पन हुई समस्याओं का समाधान प्राथमिक्ता से करे निर्माता कम्पनी : कटवाल

बिलासपुर । किरतपुर से नेरचैक फोरलेन के निर्माण के कारण क्षेत्र के लोगों की भूमि, भवन व ढांचागत निर्माण के नुकसान तथा लोगों की अन्य समस्याओं और शिकायतों के बारे में उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि फोरलेन प्रभावित व्यक्तियों के मामलों के निवारण के लिए मौके का निरीक्षण करें तथा निमार्ण से हुए नुकसान की तीन सप्ताह में रिपोर्ट प्राथमिकता सूची सहित प्रस्तुत करें।


उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर पूर्व चिन्हित के अलावा अतिरिक्त ओवरहैड फुटब्रिज की आवश्कता का मुआयना करें। उन्होंने मौके पर निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जल शक्ति विभाग, विद्युत तथा निर्माण कर रही गावर कम्पनी के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित विधायक झण्डूता जे.आर. कटवाल ने कहा कि वह लोगों की फोरलेन निर्माण के कारण क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं के निवारण के प्रति तत्पर है तथा हर छोटी-बड़ी समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होने बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग तथा निर्माण कम्पनी  के अधिकारियों से लोगों की समस्याओ को संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।


उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों तथा निर्माण कर रही गावर कम्पनी के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता से उनका समाधान करने को कहा जिसपर निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों ने बिजली व पानी के पुरे नुकसान को कम्पनी द्वारा निःशुल्क बदलने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने फोरलेन निर्माण से अवरूध हुई सड़क को युद्ध स्तर पर कार्य कर शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कल्लर, बैहना जट्टां, लधेड़ा, मरहोइयां, भटेड़, छत, धराड़सानी आदि गांव के लोगों के आरओडब्लयू (राईट आफ वे) से सटी/बाहर भूमि पर हो रहे नुकसान, ढांचागत निर्माण व अन्य नुकसान के बारे में प्राथमिकता से कार्य करने को कहा।


उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को फोरलेन से प्रभावित गावों का दौरा कर उन गावों में सार्वजनिक सुविधांए जैसे बिजली, पानी, सड़क, पैदल मार्ग सहित अन्य सुविधाओं को हुए नुकसान की संकलित रिपोर्ट की प्रैजेंटेशन बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में मंहाप्रबंधक गावर कम्पनी कर्नल बी.एस.चैहान, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, एस.डी.एम घुमारवीं राजीव ठाकुर, एस.डी.एम झण्डूता नरेश वर्मा, एस.डी.एम. श्री नैना देवी जी योगराज धीमान, ग्राम पंचायत डमली प्रधान बंदना कुमारी, उपप्रधान ग्राम पंचायत बैहना मनमोहन, पूर्व प्रधान डमली प्रेम चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button