सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Video: हिमाचल में आज यहां हवा में लटकी प्राइवेट बस, चालक की सूझबूझ से बची सवारियां
सिरमौर। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे है। इसी बीत आज पांवटा-शिलाई मार्ग पर बोहराड़ के समीप एक निजी बस गहरी खाई में लुढ़कते-लुढ़कते बच गई। बता दें कि निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान जैसे ही बस कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बोहराड़ के समीप उतराई में पहुंची तो बस की रॉड टूट जाने के कारण सड़क से बाहर खाई की ओर लटक गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक की सूझबूझ के चलते बस खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। बस में करीब 30 से अधिक सवारियां बताई जा रही है। हादसे मे सभी सवारियां और चालक-परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।