बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिo प्रo राजकीय आईo टीo आईo प्रधानाचार्य संघ ने सरकार को सौंपा वेतन विसंगति सम्बन्धी ज्ञापन

सुंदरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा गत दिनों छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए जारी की गई अधिसूचना द्वारा उत्पन्न विसंगतियों पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए हिo प्रo राजकीय आईo टीo आईo प्रधानाचार्य संघ पदाधिकारियों ने कल सुंदरनगर में तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा के माध्यम से सरकार को आईo टीo आईo प्रधानाचार्यों के वेतनमान में आवश्यक सुधार लाने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आदित्य रैना ने तथ्यों सहित वर्णित करते हुए बताया कि किस प्रकार 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के दौरान दिए जाने वाले निचले स्तर के वेतनमान से उत्पन्न विसंगति के कारण प्रदेश के आईo टीo आईo प्रधानाचार्यों को वर्तमान वेतन में प्रतिमाह लगभग 15 हजार रूपये तथा कुल देय बकाया राशि में लगभग 7 लाख रुपए का नुक्सान झेलना पड़ सकता है। 

पूर्व में भी समय समय पर संघ द्वारा उचित माध्यम से यह मुद्दा उठाया जाता रहा है-आदित्य रैना

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी समय समय पर संघ द्वारा उचित माध्यम से यह मुद्दा उठाया जाता रहा है परन्तु सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में हिo प्रo के आईo टीo आईo प्रधानाचार्य का वेतन सबसे कम स्तर पर रखा गया है| प्रदेश में आईo टीo आईo प्रधानाचार्य के लिए पहले से ही पदोन्नति के कम अवसर मौजूद हैं ऐसे में वेतनमान केन्द्रीय मानकों से भी कम होने के कारण वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्तियों के लिए भी अयोग्य हो जाते हैं।  इसके अतिरिक्त 4 वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने के उपरांत मिलने वाले एoसीoपी लाभ से भी उन्हें वंचित रखा जाता है । गौरतलब है कि प्रदेश की कौशल विकास यात्रा में आईo टीo आईo एक अहम भूमिका निभा रही हैं ऐसे में प्रधानाचार्य वर्ग की अनदेखी से संघ आहत है । उन्होंने सरकार द्वारा इस मामले पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का अनुरोध किया जिस पर मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक वित्त विभाग से मामला उठाने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल के अतिरिक्त संघ के अध्यक्ष आदित्य रैना, वित्त सचिव विजय कुमार एवं प्रधानाचार्य आईoटीoआई मण्डी(मo) हितेश शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button