कुल्लू में फील्ड एडवाईजर तथा सुपरवाईजर के भरे जाएंगे पद
कुल्लू । जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेघम मैडीकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटड समीप महंत भवन कुल्लू द्वारा फील्ड एडवाईजर के 30 तथा फील्ड सुपरवाईजर के 5 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में 29 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि फील्ड एडवाईजर के लिए शैक्षधिक योग्यता 12वीं पास तथा फील्ड सुपरवाईजर के लिए (सभी संकायों) में स्नातक होना जरूरी है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। फील्ड एडवाईजर के लिए 10 हजार रूपए वेतन तथा मोबाईल व यात्रा भत्ता तथा फील्ड सुपरवाईजर के लिए 12 हजार रूपए वेतन तथा मोबाईल व यात्रा भत्ता प्रति माहह प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के जिला जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।