शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीएम राहत कोष में सौंपी राशि
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल आज संघ के प्रधान जगदीश शर्मा तथा महासचिव संजय पी.सी. की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान से आज उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सभी 12 जिलों के अध्यापकों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लेते हुए अपना सहमति पत्र उन्हें सौंपा। यह राशि प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान से आपदा हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी।
नरेश चौहान ने इस पुनीत कार्य के लिए संघ के पदाधिकारियों और सभी प्राथमिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं तथा कर्मचारी संगठनों से अपील की कि वे मानवता के इस कार्य के लिए आगे आकर स्वेच्छा से दान दें ताकि वर्षा से प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके।