प्रगति समाज सेवा समिति गोवंश की सेवा के साथ नशा मुक्ति के लिए भी सक्रिय
बिलासपुर। जिला में प्रगति समाज सेवा समिति द्वारा जहां वर्षों से बेसहारा गोवंश के स्थाई समाधान के लिए निरंतर प्रशंसनीय कार्य लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं वही समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा द्वारा प्रवासी मजदूरों के बच्चों के माध्यम से नशा मुक्त समाज के लिए किए जा रहे प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सुनील कुमार शर्मा भगेड स्थित अपने संस्था के माध्यम से जिला भर के बेसहारा घायल गोवंश के उपचार हेतु दिन रात प्रयास कर अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं वही आसपास के क्षेत्र के 5 वर्ष से 18 वर्ष की आयु सीमा के लगभग 20 प्रवासी स्कूल जाने वाले बालक व बालिकाओं को ना केवल वह संस्कार युक्त शिक्षा दे रहे हैं बल्कि साथ ही योग प्राणायाम व्यायाम के साथ इन बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।यही नहीं यह बच्चे नशा मुक्त तथा जाति मुक्त की स्थापना के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में सुनील शर्मा के नेतृत्व में इन प्रवासी बालक बालिकाओं द्वारा प्रातः 5 बजे हर शनिवार को 8 सप्ताह तक भगेड से लेकर कुलारू तक आने जाने के 7 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैराथन दौड़ लगाकर लोगों को नशा मुक्त समाज के लिए प्रेरित किया गया । संस्था व बच्चों के इस प्रयास को हर कोई प्रशंसा की नजर से देख रहा है। सुनील शर्मा ने आठवीं मैराथन के समाप्ति पर कहा कि उनका उद्देश्य बेसहारा गोवंश का स्थाई हल तथा प्रवासी मजदूर के बच्चों का सर्वांगीण विकास है जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे।